www.beejmantra.in
ये कहानी किसी एक आदमी की नहीं है 100-150 लोगो से तो मै मिल चुका हु जो इस तरह से ठगे जा चुके है ! कुछ दिन पहले एक 20-21 साल की लड़की जन्मपत्रिका दिखवाने आई थी तो पता चला की अपने दोस्त पर वशीकरण करवाने के लिए वो एक दो लाख रूपये दे चुकी है और अब इस क़र्ज़ को चुकाने के लिए नौकरी कर रही है फिर भी दिन रात चिंता में रहती है ! www.astrostores.com
ऐसे सभी लोगो से निवेदन है की वशीकरण ऐसे काम के लिए नहीं होता और जो पैसे लेकर या गलत नीयत से वशीकरण करने का प्रयास करता है वो सिर्फ आपको ठगता है ! जितने भी विज्ञापन नेट पर वशीकरण के नाम पर है या अख़बार में आते है वो सब ठग होते है जो हर 2-4 दिन में अपना नंबर बदलते रहते है उनका धर्म , साधना, मंत्र या ज्योतिष से कोई लेना देना नहीं रहता है ! ऐसे लोग उतने ही अपराधी है जितना कोई चोर या डाकू होता है बस अंतर इतना है की अपने देश में इन्हे रोकने के लिए कोई कानून नहीं बना है !www.beejmantra.in
किसी कवि ने कहा है ….वशीकरण का एक मंत्र है तज दे वचन कठोर …आप इस पर ध्यान क्यों नहीं देते , ये सबसे पहले असर करता है !
मै ये नहीं कहता की ये सब नहीं होता की ऐसा नहीं हो सकता लेकिन 99 % केस में लोगो को बहकाया जाता है और वो भी ऐसे लोगो द्वारा जो ज्योतिषी या तांत्रिक के वेश में ठग है !
मैंने ज्योतिष को 12 साल जयपुर के जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में एक विषय के रूप में पढ़ा है , पाराशर होराशास्त्र, प्रश्नशास्त्र, फलित सूत्र सभी किताबे पढ़ी है लेकिन किसी किताब में नहीं लिखा की ये \’ किया कराया \’ होता है या \’ वशीकरण\’ होता है बल्कि सभी में ग्रहो की प्रकृति और ब्रम्हांड में तारो की विशेष स्थिति से मानव पर पड़ने वाले प्रभावों का योगो के रूप में वर्णन है …कही नहीं लिखा की किसी परेशानी का कारन हमेशा यही है की किसी ने आप पर कुछ करवा रखा है ! इसलिए आप भी भ्रम से बाहर निकलिये और अपने नजदीकी लोगो को इसके लिए आगाह करते रहिये !
आप मेरे विचारो से सहमत है या नहीं पता नहीं लेकिन इतने धैर्य के साथ अपने पढ़ा इसके लिए धन्यवाद !!
जय श्री राम
आचार्य पीयूष वशिष्ठ
www.astrostores.com