Astrological Remedies Business improvement according Moonsign

सभी व्यक्तियो कि राशि अलग अलग होती है. यदि राशि के अनुसार उपाय किया जाये तो अधिक लाभ प्राप्त होता है ! यहाँ हम सभी राशियों के अनुसार व्यापार वृद्धि के उपाय बता रहे है :-

मेषः इस राशि के लोग लाल कपड़े में सवा किलो मसूर की दाल बांधकर घर या अपनी दुकान में रखें। दुकान ठीक से चलने लगेगी।


वृषः वृष राशि के लोग गंगा या अन्य पवित्र नदी का जल मटके में लेकर उसे सफेद कपड़े से ढंककर अपने घऱ, दुकान या कारखाने में रखें।

मिथुनः इस राशि के लोग एक कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर घर और दुकान में पूर्व दिशा की ओर रखें। तरक्की निश्चित होगी है।

कर्कः इस राशि के लोग चांदी का एक सिक्का किसी डिब्बी या बर्तन के भरे पानी में डालकर घर या दुकान के पूर्व दिशा में रखें उन्नति होगी।

सिंहः सिंह राशि वाले लोग एक कटोरी में सैंधा नमक भरें और उसे घर एवं व्यापार स्थल पर पूर्व दिशा में रखें इससे विकास होगा।

कन्याः इस राशि के जातक कटोरी में कपूर डूबोकर दुकान या घर में पूर्व दिशा की ओर रखें इससे व्यापार में सफलता मिलेगी।

तुलाः  कोई भी सफेद रंग की मूर्ति घर या व्यापार स्थल पर रखें। यह जरुरी नहीं कि मूर्ति किसी देवी-देवता की ही हो इससे लाभ होगा।

वृश्चिकः इस राशि वालों को शहद की शीशी लाल कपड़े में लपेट कर घर या दुकान के दक्षिणी कोने में रखनी चाहिए इससे जातक की उन्नति होगी।

धनुः
धनु राशि के लोगों को पीले कपड़े में कोई भी धार्मिक पुस्तक लपेट कर निवास, दुकान या फैकट्री के पूर्वी कोने में रखें इससे से व्यापार बढ़ेगा।

मकरः मकर राशि के लोगों के लिए नारियल के तेल में काले तिल एवं नारियल पर काला धागा बांधकर दोनों वस्तुएं दुकान के पूर्वी कोने में रखना शुभ माना गया है।

कुंभः नारियल के दो सूखे गोलों में अनाज भरकर एक का दान कर दें और दूसरा घर या दुकान में रखें।
मीनः मीन राशि के जातक 21 सिक्के पीले कपड़े में बांधकर घर या दुकान के ईशान कोण में रखें लाभ होगा।

अपनी जन्मपत्रिका का सम्पूर्ण विश्लेषण करवाने , व्यापार का  वार्षिक भविष्यफल जानने या  किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए संपर्क करे :
आचार्य पीयूष वशिष्ठ
+91 9829412361
peeyushvashisth.com
www.astrostores.com

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *